चीन के जिस फाइटर जेट को ऑपरेशन सिंदूर में भारत ने गिराया, उसे खरीदने जा रहा बांग्लादेश

Wait 5 sec.

मई 2025 के ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तानी J-10CE जेट फेल हो गया, फिर भी बांग्लादेश 20 ऐसे जेट्स 2.2 अरब डॉलर में खरीदने की तैयारी में है. 2026-27 में डिलीवरी, ट्रेनिंग समेत. पुरानी F-7 को रिप्लेस करेंगे. भारत के पूर्वी बॉर्डर पर खतरा बढ़ेगा. चीन भारत को घेर रहा. एयर फोर्स को अपग्रेड करना जरूरी है.