Diwali Decoration: रायपुर में दीवाली की रौनक बढ़ गई है. सिटी कोतवाली के सामने राजस्थान से आए राजिंदर के हैंडमेड सजावटी सामानों की धूम है. 200 रुपए में तोरण, 120 में घंटी वाली लड़ी और 150 में मोगरा फ्लॉवर लड़ी मिल रही है. 2018 से हर साल रायपुर आने वाले राजिंदर के अनुसार, इस बार डिज़ाइन और रंगों में राजस्थान की खास झलक देखने को मिलेगी.