भुतहे होटल में डरावनी प्रतियोगिता, भूत पकड़ने वाले को देंगे 4 लाख रुपये!

Wait 5 sec.

लास वेगास का सबसे पुराना और मशहूर होटल एल कॉर्टेज होटल एंड कैसीनो (El Cortez Hotel & Casino) अब अपने भूतिया किस्सों के चलते चर्चा में है. हैलोवीन सीजन के मौके पर होटल ने एक अनोखी प्रतियोगिता का ऐलान किया है, जिसमें प्रतिभागियों को होटल में ठहरकर भूतों की तलाश (Ghost Hunting) करनी होगी.