स्लीपर वंदेभारत का बेसब्री से इंतजार है. इस शाही ट्रेन को पटना से दिल्ली चलाए जाने की जोरशोर से चर्चा है. इसी बीच बिहार में आचार संहिता लागू हो गयी. लोगों के मन में एक सवाल उठ रहा है कि क्या छठ तक स्लीपर वंदेभारत चल पाएगी या चुनाव की वजह से टल जाएगी.