असली जिंदगी में कभी नहीं मिले लोग, फिर भी आ रहे मिलते-जुलते सपने!

Wait 5 sec.

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक अजीब और दिलचस्प चर्चा चल रही है, हजारों लोग दावा कर रहे हैं कि वे बार-बार एक जैसे “मॉल वर्ल्ड” नामक सपने देखते हैं. इन सपनों में वे किसी विशाल भूलभुलैया जैसे मॉल, थीम पार्क, स्कूल, क्रूज़ शिप या अपार्टमेंट जैसी जगहों पर घूमते रहते हैं. दिलचस्प बात यह है कि इन लोगों का आपस में कोई संबंध नहीं, फिर भी उनके सपनों के दृश्य आश्चर्यजनक रूप से मिलते-जुलते हैं.