How to clean dirty sofa before Diwali: कई बार सालों आप अपने लिविंग रूम में रखे हुए सोफा सेट की साफ-सफाई पर ध्यान नहीं देते हैं, जिससे फैब्रिक वाला सोफा पूरी तरह से गंदा नजर आने लगता है. आपका भी कपड़े वाला सोफा बिल्कुल गंदा हो गया है तो उसे इन 10 टिप्स को यूज करके दिवाली से पहले चमका सकते हैं.