इस साल से नौवीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा में बेस्ट ऑफ फाइव योजना समाप्त होगी। इसमें पांच विषयों में न्यूनतम 33 प्रतिशत अंक लाने वाले को छठे विषय में पास मानकर उत्तीर्ण घोषित कर दिया जाता था। इसकी नौबत सवा लाख से अधिक विद्यार्थियों को अधिकतर गणित, विज्ञान और अंग्रेजी में आती थी। योजना खत्म होने के बाद परिणामों पर इसका असर दिख सकता है।