मिजोरम में असम राइफल्स ने राज्य की पुलिस के साथ मिलकर संदिग्ध नावों की तलाशी ली और सुपारी तस्करी के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया। उनके पास से 45 बोरों में 4406 किलोग्राम सुपारी बरामद हुई। बाजार में इसकी कीमत करीब 30.84 लाख रुपए आंकी गई है। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए व्यक्तियों की पहचान सैन सॉ एमजी और क्याव थीन ल्विन के रूप में हुई हैं। दोनों पड़ोसी देश म्यांमार के रखाइन के निवासी हैं। गिरफ्तार आरोपियों और उनके पास से बरामद सुपारी को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए लॉन्गतलाई पुलिस स्टेशन को सौंप दिया गया है। आज की अन्य बड़ी खबरें... मुंबई में तेज रफ्तार पोर्श कार डिवाइडर से टकराई, BMW से रेसिंग के दौरान हादसा मुंबई में एक तेज रफ्तार पोर्श कार बुधवार देर रात वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर डिवाइडर से टकरा गई। कार का चालक गंभीर रूप से घायल है। बताया जा रहा है कि यह कार BMW से रेस कर रही थी। सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आए हैं, जिसमें लग्जरी कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त दिखाई दे रही है। कार का अगला और साइड का हिस्सा पूरी तरह से डैमेज हो गया और सड़क पर भी मलबा बिखर गया। पुलिस ने बताया कि पोर्श कार तेज रफ्तार से चल रही थी। इस दौरान ड्राइवर ने कंट्रोल खो दिया और कार डिवाइडर से टकरा गई। जम्मू-कश्मीर के कोकरनाग में लगातार चौथे दिन दो लापता जवानों की तलाश जारी जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के कोकरनाग से लापता दो जवानों की तलाश लगातार चौथे दिन जारी है। जवानों का पता लगाने के लिए गडोल वन क्षेत्र में गहन सर्च ऑपरेशन चलाया गया है। जंगल इतना घना है कि जमीन पर तलाशी कर रहे जवानों की मदद के लिए हेलीकॉप्टर भी तैनात किए गए हैं। सेना ने बताया कि लापता दोनों जवान इलाके में घेराबंदी और तलाशी अभियान (CASO) करने वाली टीम का हिस्सा थे। 6 अक्टूबर की रात ऑपरेशनल टीम एक भयंकर बर्फीले तूफान में फंस गई थी। तब से दोनों जवानों का संपर्क टूट गया था। उनसे संपर्क स्थापित नहीं हो पाया है। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह कैनबरा पहुंचे; यात्रा का मकसद भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच रक्षा और रणनीतिक सहयोग मजबूत करना रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया की अपनी आधिकारिक यात्रा के तहत कैनबरा पहुंचे। इस यात्रा का उद्देश्य दोनों देशों के बीच रक्षा और रणनीतिक सहयोग को मजबूत करना है। एयरपोर्ट पर सिंह का स्वागत ऑस्ट्रेलिया के सहायक रक्षा मंत्री पीटर खलील और संयुक्त अभियान प्रमुख वाइस एडमिरल जस्टिन जोन्स ने किया। X पर एक पोस्ट में उन्होंने कहा, "कैनबरा के रॉयल ऑस्ट्रेलियन एयर फ़ोर्स बेस पर पहुंचने पर ऑस्ट्रेलिया के सहायक रक्षा मंत्री पीटर खलील ने गर्मजोशी से स्वागत किया। मैं अपने मित्र, ऑस्ट्रेलिया के उप-प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री रिचर्ड मार्लेस के साथ जल्द ही द्विपक्षीय बैठक की प्रतीक्षा कर रहा हूं।" शिवसेना के ‘तीर-कमान’ पर 12 नवंबर से सुनवाई शिवसेना के तीर-कमान से निशान को लेकर उद्धव ठाकरे गुट की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने 12 नवंबर से अंतिम सुनवाई शुरू करने का फैसला किया है। महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष के ने चुनाव चिन्ह एकनाथ शिंदे गुट को दिया था। जस्टिस सूर्यकांत और जॉयमल्य बागची की बेंच ने कहा कि सुनवाई 13 नवंबर तक जारी रह सकती है। उद्धव गुट की ओर से कपिल सिब्बल ने कहा कि जनवरी में स्थानीय निकाय चुनाव होने की संभावना है, इसलिए जल्द सुनवाई जरूरी है।