इंदौर में किन्नरों के दो गुटों में बड़ा विवाद हुआ, जिसमें पुलिस को स्थिति संभालने के लिए चैनल गेट लगाना पड़ा। सोनम किन्नर और पायल हाजी के गुटों में अपहरण और धमकी को लेकर झगड़ा हुआ। थाने में धार्मिक नारे भी लगाए गए, पुलिसकर्मियों से धक्का-मुक्की हुई।