फर्जी में गढ़ लिया 'फितना-अल-हिन्दुस्तान' का नैरेटिव, बागी बलोचों और TTP के खिलाफ पस्त हो गया है PAK!

Wait 5 sec.

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति और वहां की सेना "फितना-अल-हिन्दुस्तान" और "फितना-अल-ख्वारिज" जैसे शब्दों की रट लगाए हुए हैं और अपनी हर नाकामी का दोष भारत पर मढ़ देते हैं. दरअसल ये फेल हो चुके पाकिस्तानी स्टेट की ओर से भारत के विरुद्ध फर्जी नैरेटिव फैलाने की पाकिस्तानी कोशिश है. इनके पास के भारत के खिलाफ कोई सबूत नहीं है.