ज्योति सिंह से पूछा गया कि उनके और पवन सिंह के बीच दरार आने की क्या वजह थी. उन्होंने कहा, 'इस बात का जवाब मैं भी चाह रही हूं. पवन जी से संपर्क करने की कोशिश लगातार मैं भी कर रही हूं कि एक वजह हमें भी बता दीजिए कि हमारी गलती कहां रही है.'