भारत में लगातार घट रहे धूप के घंटे ... 30 सालों में बादलों और प्रदूषण ने सूरज को छिपाया

Wait 5 sec.

पिछले 30 सालों में भारत के ज्यादातर इलाकों में धूप के घंटे कम हो रहे है. BHU-IITM-IMD स्टडी ने बताया है कि पश्चिम तट पर 8.6 और उत्तरी मैदानों में 13.1 घंटे की सालाना गिरावट है. इसका कारण है- प्रदूषण और बादल. मॉनसून में ज्यादा असर. सोलर एनर्जी, खेती प्रभावित हो रही है.