MP Crime: इंदौर के स्कीम-54 क्षेत्र में बुधवार रात पार्थ दीवान की सरेराह हत्या ने सनसनी फैला दी। नशे में टकराने से हुए विवाद ने खौफनाक रूप ले लिया जब चार युवकों ने पार्थ पर चाकू से हमला कर दिया। आरोपी लवीश वाड़े को पुलिस ने उसके QR Code और CCTV फुटेज की मदद से गिरफ्तार किया।