वाई पूरन केस: IPS ने एक नहीं तीन सुसाइड नोट रखे, घर पहुंची IAS पत्नी को मिले सभी  

Wait 5 sec.

हरियाणा के आईपीएस वाई पूरन कुमार आत्महत्या केस में बड़ा अपडेट सामने आया है. उन्होंने सुसाइड नोट की तीन कॉपियां छोड़ी थीं. पहली तो उसी दिन मिल गई थी. बाकी दो जब उनकी IAS पत्नी विदेश से लौटीं तो उन्हें मिला. यह लैपटॉप बैग में रखा हुआ था. एक अन्य कॉपी लैपटॉप में टाइप की हुई मिली. नोट में वरिष्ठ अधिकारियों पर जातिगत भेदभाव और मानसिक उत्पीड़न के आरोप हैं.