उत्‍तराखंड में शहीद हुआ देवास का लाल, गश्त के दौरान गई जान, तीन दिन बाद मिला शव

Wait 5 sec.

MP News: देवास जिले के टोंकखुर्द तहसील के गांव संवरसी का रहने वाला एक लाल देश की सेवा में उत्‍तराखंड में बलिदान हो गया। जवान संजय मीणा की यूनिट की पोस्टिंग वर्तमान में हरियाणा के अंबाला में है। संजय सेना से जुड़े अभ्यास के लिए साथियों व अन्य के साथ उत्‍तराखंड गए हुए थे जहां चार दिन पहले घटना हुई थी।