छठ मनाकर लौटें या वोट देकर...? मतदान की तारीखों से दुव‍िधा में फंसे बिहार के प्रवासी 

Wait 5 sec.

छठ पूजा और बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखें इतनी पास आ गई हैं कि लाखों प्रवासी मजदूरों के लिए ये त्योहार अब एक दुविधा बन गया है. उन्हें तय करना है कि अपने गांव जाकर छठ मनाएं या फिर वहीं रुककर रोज़गार बचाएं. 6 और 11 नवंबर को होने वाली वोटिंग से पहले 25 से 28 अक्टूबर तक छठ पूजा का पर्व पड़ने से उनके सामने बड़ी मुश्किल खड़ी हो गई है.