Rajasthan Weather Update: राजस्थान में बारिश का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. जयपुर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़ समेत 20 जिलों में झमाझम बारिश के बाद हालात मानसून जैसे बन गए हैं. जयपुर में 92 मिमी और भीलवाड़ा में 100 मिमी तक बारिश दर्ज हुई.मौसम विभाग ने 12 जिलों में वज्रपात और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है. लगातार बारिश से तापमान में 5 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई है, वहीं कई शहरों में दिन का तापमान 30 डिग्री से नीचे चला गया है.