7 अक्टूबर 2023 को हमास के हमले को दो साल हो गए हैं. होलोकास्ट के बाद यहूदियों पर ये सबसे बड़ा हमला था. 1200 इजरायली मारे गए, 251 बंधक बनाए गए. सुपरनोवा फेस्टिवल में 360 मौतें हुई थीं. इजरायल ने ऑपरेशन 'आयरन स्वॉर्ड्स' से जवाब दिया जिसमें 454 सैनिक मारे गए. गाजा में 69100 मौतें, 80% तबाही, 19 लाख बेघर.