Written by:संतोष कुमारAgency:News18HindiLast Updated:October 07, 2025, 11:10 ISTइम्पैक्ट शॉर्ट्ससबसे बड़ी खबरों तक पहुंचने का आपका शॉर्टकटगूगल पर News18 चुनेंकांग्रेस पार्टी रायबरेली में दलित युवक की हत्या के मसले को बिहार चुनाव में मुद्दा बना सकती है.यूपी के रायबरेली में एक दलित युवक की पीट-पीटकर हत्या और सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस वीआर गवई की ओर जूता उछालने की घटना अब बिहार चुनाव में मुद्दा बन सकते हैं. चोरी की आशंका में रायबरेली के फतेहपुर निवासी हरिओम नाम के युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. चोट से कराहते हरिओम ने राहुल गांधी-राहुल गांधी का नाम लेते-लेते दम तोड़ दिया. उसकी बेरहमी से पिटाई और दम तोड़ने की घटना का किसी ने वीडियो बना लिया. उसकी मौत के बाद यह वीडियो वायरल हो गया. वीडियो वायरल होने के बाद विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने हरिओम के पिता को फोन पर बात की. उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर भी इस घटना की निंदा की.उन्होंने लिखा- रायबरेली में दलित युवक हरिओम वाल्मीकि की निर्मम हत्या सिर्फ एक इंसान की नहीं- इंसानियत, संविधान और न्याय की हत्या है. आज भारत में दलित, आदिवासी, मुसलमान, पिछड़े और गरीब- हर उस व्यक्ति को निशाना बनाया जा रहा है, जिसकी आवाज कमजोर है, जिसकी हिस्सेदारी छीनी जा रही है और जिसकी ज़िंदगी सस्ती समझी जाती है. देश में नफ़रत, हिंसा और भीड़तंत्र को सत्ता का संरक्षण मिला हुआ है- जहां संविधान की जगह बुलडोज़र ने ले ली है और इंसाफ की जगह डर ने. मैं हरिओम के परिवार के साथ खड़ा हूं- उन्हें न्याय जरूर मिलेगा. भारत का भविष्य समानता और मानवता पर टिका है और यह देश चलेगा संविधान से, भीड़ की सनक से नहीं.चीफ जस्टिस पर जूता उछालाइस घटना के अगले दिन ही सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में चीफ जस्टिस गवई की ओर जूता उछालने की घटना घटी. जस्टिस खुद दलित समुदाय से आते हैं और उनपर जूता उछालने वाला वकील खुद को सनातन धर्म का रक्षक बता रहा था. उसने चीफ जस्टिस की एक टिप्पणी से खुद को आहत बता रहा था. इस कारण उसने उनकी तरफ जूता उछाल दिया. लेकिन, ये मुद्दे चुनावी मौसम में यहीं नहीं थमने वाले हैं.कांग्रेस पार्टी इन दोनों मुद्दों को बिहार चुनाव में उठाने की तैयारी कर रही है. इसको लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी संयुक्त बयान जारी किया हैं. खरगे भी खुद दलित समुदाय से आते हैं. कांग्रेस की रणनीति- दलित गरीब हो या CJI, बीजेपी राज में ये निशाने पर, संविधान-लोकतंत्र खतरे में- थीम पर इस मुद्दे को आगे ले जाने की है.वैसे भी बिहार चुनाव में कांग्रेस की रणनीति दलित और अत्यंत पिछड़े वर्ग को साधने की है. इसकी तैयारी काफी पहले से की जा चुकी है. इसी कड़ी में कांग्रेस ने बिहार में अपना प्रदेश अध्यक्ष दलित समुदाय से आने वाले राजेश राम को बनाया है. बिहार की हर सभा में राहुल गांधी दलित और अन्यंत पिछड़ी जातियों के मुद्दे को उठा रहे हैं. वह संविधान पर हमले की बात करते हैं. वह आरक्षण की बात करते हैं. वह जाति जनगणना की बात करते हैं. ऐसे में चुनाव की घोषणा के वक्त मिले इस मुद्दे को कांग्रेस किसी भी हाल में हाथ से निलकने देना नहीं चाहती.About the Authorसंतोष कुमारन्यूज18 हिंदी में बतौर एसोसिएट एडिटर कार्यरत. मीडिया में करीब दो दशक का अनुभव. दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, आईएएनएस, बीबीसी, अमर उजाला, जी समूह सहित कई अन्य संस्थानों में कार्य करने का मौका मिला. माखनलाल यूनिवर्स...और पढ़ेंन्यूज18 हिंदी में बतौर एसोसिएट एडिटर कार्यरत. मीडिया में करीब दो दशक का अनुभव. दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, आईएएनएस, बीबीसी, अमर उजाला, जी समूह सहित कई अन्य संस्थानों में कार्य करने का मौका मिला. माखनलाल यूनिवर्स... और पढ़ेंन्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।homenationUP में दलित की हत्या, CJI पर जूता फेंका... कांग्रेस को मिल गया चुनावी हथियार?और पढ़ें