'राजा जी के दिलवा टूट जाई..', पवन सिंह के गाने पर न्यूयॉर्क की सड़क पर विदेशी लड़की का डांस वायरल!

Wait 5 sec.

इंटरनेट पर इन दिनों भारत और अमेरिका का मजेदार मिलन देखने को मिल रहा है, जहां भोजपुरी गानों की धमक अब न्यूयॉर्क की सड़कों तक पहुंच गई है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में 'Gigi' नाम की एक विदेशी लड़की मैनहट्टन की मैडिसन एवेन्यू (Madison Avenue) सड़क पर सुपरस्टार पवन सिंह के हिट गाने "राजा जी के दिलवा टूट जाई..." पर बिंदास अंदाज में नाचती हुई नजर आ रही है. विदेशी लड़की का एनर्जी से भरा और बेधड़क डांस वहां से गुजर रहे स्थानीय लोगों का ध्यान खींचता है. यह कॉमेडी रील भोजपुरी म्यूजिक के ग्लोबल क्रेज को दिखाती है.