Gmail छोड़कर आप भी अपना रहे हैं Zoho Mail, तो आसानी से कर सकते हैं स्विच; जानिए स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस

Wait 5 sec.

Zoho ने Arattai के बाद अब नया Zoho Mail लॉन्च कर सबका ध्यान खींचा है। ये एक प्राइवेट, एड-फ्री ईमेल प्लेटफॉर्म है जो Gmail का बेहतरीन विकल्प बन रहा है। यूजर्स को यहां बेहतर प्राइवेसी, क्लीन इनबॉक्स और एड-फ्री एक्सपीरिएंस मिलता है। छोटे बिजनेस और प्रोफेशनल्स के लिए कस्टम डोमेन, शेयर कैलेंडर और नोट्स जैसी सुविधाएं यहां मिलती हैं।