तालिबान के मंत्री का भारत दौरा अफगानिस्तान के पाकिस्तान-चीन और अमेरिकी त्रिकोण से निकलने की छटपटाहट है. अफगानिस्तान दक्षिण एशिया में सक्रिय भूमिका चाहता है. हालांकि बगराम एयरबेस को लेकर ट्रंप की नई डिमांड ने तालिबानी नेतृत्व को संकट में डाल दिया है. 6 दिन की भारत यात्रा पर आने से ठीक पहले इसी सवाल पर चर्चा के लिए अमीर खान मुत्ताकी रूस में थे.