भारतीय सेना ने शारीरिक फिटनेस के नए मानदंड तय किए हैं। अप्रैल 2026 से अग्निवीरों से लेकर वरिष्ठ अधिकारियों तक को 60 वर्ष की आयु तक हर छह महीने में संयुक्त शारीरिक परीक्षा पास करनी होगी। इसमें 3.2 किमी दौड़, पुशअप्स, सिटअप्स और रस्सी चढ़ाई शामिल होगी। ये टेस्ट प्रमोशन के लिए भी अहम होंगे।