40 वर्षीय राजेंद्र नाल का विवाद उसकी पत्नी 35 वर्षीय मानूबाई नाल से दोपहर में हो रहा था। करीब पौने तीन बजे के आसपास पड़ोसियों ने आवाज सुनी तो किसी ने डायल 112 पर सूचना दी, उधर कुछ ही देर में आवाजें आना बंद हो गई।