आजम खान की जेल से रिहाई के दो हफ्ते बाद आखिर उनकी अखिलेश यादव से मुलाकात आज रामपुर में हो ही गई. दोनों तरफ सियासी मजबूर स्पष्ट दिखाई दी. जिस तरह अखिलेश यादव ने मिलने में इतना समय लिया और जिस तरह आजम खान ने मिलने की शर्त रखी, उससे तो यही लग रहा था कि कहीं यह मिलन समारोह खटाई में न पड़ जाए.