बलूचिस्तान में आईएसआई का नया खेल शुरू हो गया है. लश्कर-ए-तैयबा और आईएसके का गठबंधन हो गया है. फोटो में आईएसके के मीर शफीक मेंगल लश्कर कमांडर राणा अशफाक को पिस्तौल दे रहे. आईएसआई बलूच विद्रोहियों और तालिबान पर हमले करवा रही है. मस्तुंग-खुजदार कैंपों से हथियार और फंडिंग हो रही है. कश्मीर में हमलों की साजिश हो सकती है.