जिस जमीन की जमाबंदी हुई वही जमीन अतिक्रमण के दायरे में कैसे? बड़ा खेल उजागर

Wait 5 sec.

Ranchi News :झारखंड के अंचल कार्यालय के कामकाज से हर कोई परिचित है. कोर्ट भी अंचल कार्यालय के कामकाज को लेकर कई बार फटकार लगा चुका है, लेकिन अब कुछ ऐसा हुआ जो हर किसी को हैरान कर गया. जिस जमीन का अंचल कार्यालय ने म्यूटेशन किया था, आज उसी जमीन को अतिक्रमण के दायरे में बताया जा रहा है.