UP Crime: आगरा के एत्मादपुर स्थित कंपोजिट विद्यालय के शिक्षक ब्रज किशोर उर्फ बंटी शर्मा को नाबालिग को अश्लील मैसेज भेजने और छात्राओं से अभद्रता के आरोप में दोबारा निलंबित कर दिया गया। उच्च न्यायालय से राहत न मिलने और जांच में सहयोग न करने पर जिला बेसिक शिक्षाधिकारी ने यह कार्रवाई की।