चाय पीने के बाद एक महिला की अजीब हालत हो गई. उसके होठ सुन्न पड़ गए. चेहरे के मसल्स काम नहीं करने लगे. अब तो सोने के वक्त आंखें भी बंद नहीं कर पाती हैं. इसके लिए उन्हें टेप लगाना पड़ता है. पहले तो लगा कि उसे लकवा मार गया है, लेकिन डॉक्टरों ने हैरान कर देने वाली सच्चाई बताई.