Written by:संतोष कुमारLast Updated:October 07, 2025, 14:33 ISTइम्पैक्ट शॉर्ट्ससबसे बड़ी खबरों तक पहुंचने का आपका शॉर्टकटगूगल पर News18 चुनेंहैदराबाद में सिटी बस का किराया बढ़ा दिया गया है.Hyderabad Bus fare hike: रेवड़ी बांटने के चक्कर में तेलंगाना सरकार का बजट बिगड़ गया है. ऐसे में राज्य सरकार सिटी बस के किराए में अच्छी बढ़ोतरी की है. इससे ग्रेटर हैदराबाद जोन में सिटी बसों का किराया भी काफी बढ़ गया है. किराये में वृद्धि को लेकर राजनीतिक घमासान भी मच गया है. तेलंगाना राज्य सड़क परिवहन निगम (टीएसआरटीसी) ने सिटी सेवाओं में किराया बढ़ाने की मंजूरी दी है, जबकि ग्रामीण क्षेत्रों और जिला बसों को इससे राहत मिली है. विपक्षी दलों ने इसे स्थानीय निकाय चुनावों से पहले शहर के लोगों पर बोझ डालने और गरीब-विरोधी कदम करार दिया है, लेकिन कांग्रेस सरकार इसे हरित ऊर्जा की दिशा में आवश्यक कदम बता रही है.जनरल सिटी सर्विस की बसों में पहले तीन चरणों के लिए किराया 5 रुपये बढ़ा है, जबकि चौथे चरण से प्रत्येक के लिए 10 रुपये की वृद्धि हुई है. मेट्रो एक्सप्रेस सेवाओं में पहले चरण पर 5 रुपये और उसके बाद प्रत्येक चरण पर 10 रुपये का इजाफा किया गया. अधिकारियों के अनुसार इस कदम से 300 करोड़ रुपये से अधिक की आय होगी, जो शहर में 2,800 इलेक्ट्रिक बसों को शामिल करने के लिए बुनियादी ढांचे के विकास में लगाई जाएगी. ये बसें मौजूदा डीजल फ्लीट की जगह लेंगी, जिससे प्रदूषण कम होगा और पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा.विपक्ष इस फैसले का विरोध कर रहा है. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष एन. रामचंदर राव ने इसे एक हाथ से देना और दूसरे से छीन लेना बताया. उन्होंने कहा कि महिलाओं के लिए मुफ्त यात्रा जारी रखने के साथ ही सिटी बस किराए में 10 रुपये की वृद्धि आम यात्रियों को बुरी तरह प्रभावित कर रही है. राव ने आरोप लगाया कि यह स्थानीय निकाय चुनावों में लाभ कमाने की चाल है, जहां शहर के वोटरों का वोट बैंक मजबूत है. बीआरएस के कार्यकारी अध्यक्ष केटी रामाराव ने सरकार पर जनता का विश्वास तोड़ने का आरोप लगाया. उन्होंने टिप्पणी कीकि यह भारी वृद्धि कांग्रेस की झूठी गारंटियों और विफल शासन को उजागर करती है.About the Authorसंतोष कुमारन्यूज18 हिंदी में बतौर एसोसिएट एडिटर कार्यरत. मीडिया में करीब दो दशक का अनुभव. दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, आईएएनएस, बीबीसी, अमर उजाला, जी समूह सहित कई अन्य संस्थानों में कार्य करने का मौका मिला. माखनलाल यूनिवर्स...और पढ़ेंन्यूज18 हिंदी में बतौर एसोसिएट एडिटर कार्यरत. मीडिया में करीब दो दशक का अनुभव. दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, आईएएनएस, बीबीसी, अमर उजाला, जी समूह सहित कई अन्य संस्थानों में कार्य करने का मौका मिला. माखनलाल यूनिवर्स... और पढ़ेंन्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।homenationरेवड़ी बांटने के चक्कर में कांग्रेस सरकार का बजट बिगड़ा, बढ़ा दिया बस किरायाऔर पढ़ें