Doctor-Patient Jokes:डॉक्टर-मरीज जोक्स हमेशा से लोगों को हंसाने का सबसे फनी तरीका रहे हैं. मरीजों की अजीब शिकायतें और डॉक्टरों के मजेदार जवाब इन जोक्स को और दिलचस्प बना देते हैं. चाहे भूलने की बीमारी हो, नींद न आने की समस्या या अजीबोगरीब परिस्थितियां, ये जोक्स हर बार हंसी का तड़का लगाने के लिए परफेक्ट हैं.