एसिड से भरे शुक्र ग्रह पर भारतवंशी वैज्ञानिकों ने खोजा भरपूर पानी

Wait 5 sec.

अमेरिकी वैज्ञानिकों ने 1978 के नासा पायनियर मिशन के डेटा को दोबारा जांचा. पता चला कि शुक्र के बादल 62% पानी से बने हैं, जो हाइड्रेटेड यौगिकों में बंधा है. सल्फ्यूरिक एसिड सिर्फ 22%. ये खोज बादलों में जीवन की संभावना बढ़ाती है, क्योंकि पानी पहले कम माना जाता था. अब एस्ट्रोबायोलॉजी को नई दिशा मिलेगी.