अखिलेश यादव से मुलाकात को लेकर आजम खान की सख्त शर्तें कहीं PDA की हवा न निकाल दें?

Wait 5 sec.

आजम खान की शर्तों के बीच अखिलेश यादव की मुलाकात समाजवादी पार्टी के लिए चुनौती बन गई है. मुलाकात की अहमियत तो अपनी जगह है ही, आजम खान का सख्त रुख अखिलेश यादव के PDA फॉर्मूले की सियासत में की हवा भी निकाल सकता है.