छत्‍तीसगढ़ के माओवादी संगठन माड़ डिविजन ने की सशस्त्र संघर्ष छोड़ने की घोषणा

Wait 5 sec.

गृहमंत्री अमित शाह द्वारा मार्च 2026 तक माओवाद के समूल खात्मे का लक्ष्य तय किए जाने के बाद देशभर में अभियान तेज हुआ है। अब तक बसवराजू, चलपति, सुधाकर, गुड्सा उसेंडी और कोसा समेत नौ शीर्ष माओवादी सहित 550 से अधिक माओवादी मारे जा चुके हैं, जबकि दक्षिण बस्तर सब जोनल कमेटी प्रमुख सुजाता ने आत्मसमर्पण किया है।