Cough syrup case : बड़ा खुलासा... दो साल पहले ही इंदौर में पकड़ा गया था जहरीले कफ सीरप का मामला,कार्रवाई के बजाय दबा दिया गया केस

Wait 5 sec.

इंदौर की दवा फैक्ट्री में बन रहा जहरीला कफ सीरप दो साल पहले ही पकड़ा जा चुका था। हालांकि कार्रवाई के बजाय मामला दबा दिया गया। पहले राज्य की लैब में दवा के सैंपल फेल हुए। इसके बाद केंद्र की ड्रग लैब में दवा जहरीली होने की बात साबित हुई।