बिना भिगोए प्रेशर कुकर में बनाएं खिला-खिला साबूदाना, 15 मिनट में होगा तैयार

Wait 5 sec.

Instant Sabudana In Pressure Cooker: आज हम जानेंगे कि कैसे बिना भिगोए, सिर्फ 15 मिनट में प्रेशर कुकर का इस्तेमाल करके एकदम खिला-खिला साबूदाना बनाया जा सकता है. इसमें आलू, मसाले, घी और हरे मसालों के साथ संतुलित स्वाद आता है और रेसिपी पूरी तरह झंझटमुक्त है.