Surya Gochar October 2025 Positive Zodiac Effects: तुला में सूर्य का गोचर 17 अक्टूबर को होगा. सूर्य तुला में 16 नवंबर तक रहेगा. सूर्य का राशि परिवर्तन 3 राशिवालों के लिए शुभ फलदायी होगा. सूर्य गोचर से इन 3 राशिवालों की किस्मत 1 महीने तक चमकेगी. आइए जानते हैं तुला में सूर्य गोचर का राशियों पर सकारात्मक प्रभाव.