दो साल की बच्ची योजिता ठाकरे ने अस्पताल में अपने पिता से कहा था- 'पापा घर ले चलो...' छिंदवाड़ा की यह बच्ची 22 दिन तक अस्पताल में जूझती रही, 16 बार डायलिसिस हुआ, लाखों रुपये खर्च हो गए और बच्ची आखिरकार जिंदगी की जंग हार गई. पिता सुशांत ठाकरे ने बेटी के इलाज में 12 लाख से ज्यादा रुपये खर्च कर दिए, सब दांव पर लगा दिया.