Jhansi News: भूसे के ढेर से मिला मासूम का शव, दादा ने नाती किया कत्‍ल

Wait 5 sec.

Traumatic event: झांसी के लहचूरा थाना क्षेत्र के चकारा गांव में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. आठ वर्षीय मासूम मुकेश कुशवाहा की उसके ही दादा ने पैसे चोरी के शक में गला दबाकर हत्या कर दी. शव भूसे के ढेर में छिपा मिला. पुलिस ने आरोपी दादा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गांव में शोक और आक्रोश का माहौल है.