Jharkhand Politics : झारखंड बीजेपी में हाल के संगठनिक बदलाव ने हलचल मचा दी है. रवींद्र राय की जगह आदित्य साहू को कार्यकारी अध्यक्ष बनाने के बाद सवाल उठ रहे हैं कि क्या यह प्रदेश अध्यक्ष पद की दौड़ का संकेत है? ओबीसी समाज से ताल्लुक रखने वाले साहू की नियुक्ति पार्टी की जातिगत संतुलन की रणनीति प्रतीत हो रही है. लेकिन सवाल पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, बाबूलाल मरांडी और अर्जुन मुंडा जैसे कद्दावर नेताओं की मौजूदगी में उनकी चुनौतियों को लेकर है.