अक्टूबर 2025 तक ब्रिटेन में फर्स्ट कजिन मैरिज पर कोई बैन नहीं लगा है, लेकिन बहस जारी है. इस मामले पर सरकार के रुख को 'इनसेस्ट को बढ़ावा' देने वाला बताया जा रहा है. इस प्रथा के समर्थकों का कहना है कि इस मसले पर लोगों को जागरूक किया जाए और जेनेटिक टेस्ट किया जाए, न कि सख्त कानून बनाकर इसे पूरी तरह रोक दिया जाए. यह विवाद ब्रिटेन में व्यापक "कल्चर वॉर" का हिस्सा बन गया है.