Viral Videos: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक नन्हे बच्चे का वीडियो दिलों को जीत रहा है, जिसमें वह बारिश की बूंदों में खिलखिलाता, कूदता-फांदता और बेफिक्री से मस्ती करता नजर आ रहा है. न तो छाता, न कोई चिंता — बस बारिश का आनंद और मासूमियत से भरी मुस्कान! इस वीडियो को देखकर यूजर्स कमेंट्स में लिख रहे हैं, दिल खुश हो गया, बचपन की याद दिला दी और So Cute! बच्चे की सादगी और उसका बारिश को लेकर जोश इंटरनेट पर लोगों को खूब भा रहा है.