Unique Railway station Mp: मध्य प्रदेश के कुछ रेलवे स्टेशनो के नाम इन दिनों खू चर्चा में है. इनमें से एक तुर्की नाम सुनते ही दिमाग में विदेश की तस्वीर बन जाती है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक ‘तुर्की’ हमारे मध्य प्रदेश में भी है? सिर्फ 30 रुपए में यहां तक ट्रेन से पहुंचा जा सकता है. यही नहीं, प्रदेश में ऐसे कई स्टेशन हैं जिनके नाम सुनकर हसी रुकती ही नहीं.