भास्कर अपडेट्स:NDA कैडेट का शव फंदे से लटका मिला, एकेडमी ने कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी के आदेश दिए

Wait 5 sec.

पुणे स्थित राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) के प्रथम वर्ष के एक कैडेट अंतरिक्ष कुमार सिंह का शव शुक्रवार तड़के अपने होस्टल के कमरे में फंदे से लटका मिला। पुलिस इसे सुसाइड मान रही है। कैडेट के परिवार वालों का आरोप है कि सीनियर्स की प्रताड़ना के चलते उसने यह कदम उठाया। NDA ने कहा कि मौत की कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी के आदेश दे दिए गए हैं। पुलिस के अनुसार, कैडेट अंतरिक्ष कुमार सिंह के सहपाठियों ने सुबह उसे उसके कमरे में फंदे से लटका देखा। आज की अन्य बड़ी खबरें... दिल्ली हाईकोर्ट ने दिया पत्रकार सुधीर चौधरी के एआई और डीपफेक वीडियो हटाने का आदेश दिल्ली हाईकोर्ट ने पत्रकार सुधीर चौधरी की पर्सनालिटी राइट्स की रक्षा के लिए अहम आदेश जारी किया है। आदेश में उनके नाम, छवि, समानता और आवाज का बिना अनुमति इस्तेमाल रोकने का आदेश दिया है। जस्टिस मनमीत प्रीतम सिंह अरोड़ा ने यूट्यूब, इंस्टाग्राम और फेसबुक जैसे प्लेटफॉर्म्स को निर्देश दिए कि चौधरी के एआई-जनरेटेड और डीपफेक वीडियो 48 घंटे में हटा दें। कोर्ट ने गूगल एलएलसी और अन्य प्रतिवादी संस्थाओं को 48 घंटे के भीतर ऐसे सभी लिंक्स हटाने का निर्देश दिया। चौधरी के वकील ने कोर्ट को बताया कि ये वीडियो अनाधिकृत हैं और इनमें गलत बयान दिए गए हैं। केंद्र ने दी जम्मू कश्मीर के सावलकोट हाईड्रो पावर प्रोजेक्ट को मंजूरी, 1856 मेगावाट बिजली बनाई जाएगी पर्यावरण मंत्रालय ने जम्मू-कश्मीर की चेनाब नदी पर सावलकोट हाईड्रो पावर प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी है। यह 1,856 मेगावाट की क्षमता वाली परियोजना एनएचपीसी लिमिटेड द्वारा 31,380 करोड़ रुपए की लागत से बनेगी। इसे रन-ऑफ-द-रिवर प्रोजेक्ट कहा जाता है, जिसमें 192.5 मीटर ऊंचा कंक्रीट डैम बनेगा। इससे सालाना 7,534 मिलियन यूनिट बिजली पैदा होगी। अप्रैल 2025 में पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने इंडस वॉटर ट्रीटी निलंबित कर दी थी। इससे चेनाब, झेलम और सिंधु नदियों पर भारत को पूर्ण नियंत्रण मिला गया था। प्रोजेक्ट का प्लान 1980 के दशक में बनाया गया था, लेकिन मंजूरी नहीं मिल पा रही थी। सुप्रीम कोर्ट बोला- बच्चों को कम उम्र से सेक्स एजुकेशन दी जानी चाहिए सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि बच्चों को सेक्स एजुकेशन कम उम्र से दी जानी चाहिए, सिर्फ कक्षा 9 से नहीं। अदालत ने कहा कि इससे बच्चों को किशोरावस्था में होने वाले बदलाव और सावधानियों की जानकारी मिलेगी। यह आदेश एक 15 साल के लड़के को जमानत देते समय आया, जिस पर बलात्कार और अन्य यौन अपराध का आरोप था। कोर्ट ने यूपी सरकार को निर्देश दिया है कि वह स्कूलों में सेक्स एजुकेशन कैसे दी जाती है, इसका हलफनामा दाखिल करे। कर्नाटक में बस-ट्रक की टक्कर में दो की मौत, 12 यात्री घायल कर्नाटक के मैसूर में शुक्रवार सुबह बस और ट्रक की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई। हादसा हूंसुर के जडगनकोप्पलु के पास मैसूर-मैडिकेरी सड़क पर करीब साढ़े चार बजे हुआ। मृतकों में बस का चालक शमशाद और क्लीनर दिनेश शामिल हैं। प्राइवेट बस मैसूर की ओर जा रही थी, जबकि सीमेंट से लदा ट्रक हूंसुर की तरफ बढ़ रहा था। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस चालक और क्लीनर की मौके पर ही मौत हो गई। 12 यात्रियों को मामूली चोटें आईं। दिल्ली में सिटी बस में आग लगी, सभी यात्री सुरक्षित दिल्ली के मोरी गेट इलाके में शुक्रवार को दिल्ली ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन(DTC) की बस में आग लग गई। बस में सवार सभी 10 यात्री समय सुरक्षित बाहक निकल गए। बस नरेला से मोरी गेट की ओर जा रही थी तभी कंडक्टर को बस से धुंआ उठता दिखा। मोरी गेट के पास ही बस को रोक दिया गया। आग किस कारण लगी इसका पता नहीं चल पाया है। दमकल विभाग की तीन गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। नगर निगम भर्ती घोटाला में ED की बंगाल के मंत्री के ऑफिस पर रेड, 10 और लोकेशन पर तलाशी जारी प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शुक्रवार सुबह बंगाल के मंत्री सुजीत बोस के ऑफिस समेत 11 लोकेशन पर रेड डाली।यह कार्रवाई नगर निगम भर्ती भ्रष्टाचार मामले में की जा रही है। मंत्री का कार्यालय कोलकाता के साल्ट लेक के सेक्टर 1 में है। यहां चार घंटे से ज्यादा तलाशी ली गई। मंत्री की विभिन्न कंपनियों के कार्यालय भी इसी बिल्डिंग में हैं। इसके अलावा, नागेरबाजार इलाके में एक पार्षद के आवास पर और शरत बोस रोड और न्यू अलीपुर स्थित परिसरों में भी तलाशी ली जा रही है। यह कार्रवाई सीबीआई के FIR दर्ज कराने के बाद की गई। नगर निगम भर्ती घोटाला उस समय सामने आया जब पश्चिम बंगाल स्कूल नौकरी घोटाले की जांच के दौरान ईडी को आरोपी अयान सिल के परिसरों से नगर निकायों में भर्ती से संबंधित दस्तावेज मिले थे।अप्रैल 2023 में कलकत्ता हाईकोर्ट ने नगर निगमों की भर्ती प्रक्रिया में हुई अनियमितताओं की जांच सीबीआई को सौंपने का निर्देश दिया था। केरल में पिता ने बेटे पर मेटल रॉड से हमला किया, लग्जरी कार की डिमांड पर विवाद हुआ था केरल के तिरुवनंतपुरम में एक व्यक्ति ने अपने 28 साल के बेटे पर मेटल रॉड से हमला किया। घटना में बेटा गंभीर घायल हुआ है, उसका निजी सरकारी मेडिकल कॉलेज में इलाज जारी है। पुलिस ने बताया कि बेटा अपने पिता से लग्जरी कार दिलाने की मांग कर रही है, पिता ने हाल ही में उसे महंगी बाइक दिलाई थी, इसलिए वो मना कर रहा था। कार को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ था। पुलिस ने बताया कि आरोपी पिता फरार है, उसकी तलाश जा रही है। वियना से दिल्ली जा रही एअर इंडिया की फ्लाइट की दुबई में लैंडिंग ऑस्ट्रिया के वियना से दिल्ली के लिए जा रही एअर इंडिया फ्लाइट AI154 को तकनीकी खराबी के कारण दुबई में लैंड कराया गया। एयरलाइन के मुताबिक, फ्लाइट की जांच के बाद दोबारा टेक ऑफ के लिए क्लियरेंस दिया गया। फ्लाइट दुबई से सुबह 8.45 बजे रवाना हुई। सभी यात्री सुरक्षित हैं। गोवा में नाइजीरियाई नागरिक के पास से 2.53 करोड़ की कोकीन जब्त गोवा पुलिस की एंटी-नार्कोटिक सेल ने नाइजीरियाई सिटिजन चिगोजी इनोसेंट नेजेडिग्वे (24) से ₹2.53 करोड़ कीमत की कोकीन और एक्स्टेसी पाउडर जब्त किया। पुलिस के मुताबिक, नेजेडिग्वे पहले भी ऐसे ही मामले में पकड़ा गया था, फिलहाल जमानत पर बाहर था। ड्रग्स की रिकवरी उसके सिओलिम इलाके में मौजूद घर से हुई। इसमें 1.16 किलो कोकीन और 106 ग्राम एक्स्टेसी पावडर शामिल है। आरोपी का टू-व्हीलर भी जब्त किया गया है। न्यूज एजेंसी PTI के चेन्नई ऑफिस को बम की धमकी न्यूज एजेंसी PTI ऑफिस के चेन्नई स्थित ऑफिस को शुक्रवार को बम की धमकी मिली। पुलिस ने बताया कि उन्हें PTI के कोडम्बक्कम स्थित ऑफिस की जांच करने के लिए कहा गया था। इसके बाद, पुलिस की एक टीम PTI ऑफिस पहुंची और वहां मौजूद कर्मचारियों को बाहर निकालकर जांच की। हालांकि, जांच में क्या मिला, पुलिस ने इसकी जानकारी नहीं दी। धमकी के सोर्स की जानकारी भी नहीं मिली है। तमिलनाडु के सुब्रमण्या स्वामी मंदिर को ₹5.28 करोड़ का चढ़ावा, इसमें 1,905gm सोना और 72,255gm चांदी तमिलनाडु के थूथुकुडी जिले के तिरुचेंदूर सुब्रमण्य स्वामी मंदिर को ₹5.28 करोड़ का चढ़ावा मिला है। इस बार मंदिर को 1,905 ग्राम सोना और 72,255 ग्राम चांदी चढ़ावे में मिला है। शुक्रवार को चढ़ावे में मिले रुपयों और सामान की गिनती का वीडियो सामने आया। ठक्कर अरुलमुरुगन और जॉइंट कमिश्नर रामू के नेतृत्व में, शिवकाशी पथिनेन सिद्धार मठ पीडम टीम की मदद से गिनती की जा रही है। असम में पूर्व केंद्रीय मंत्री गोहेन समेत 17 ने भाजपा छोड़ी, बोले- BJP असमी लोगों की सबसे बड़ी दुश्मन बन चुकी पूर्व केंद्रीय मंत्री और चार बार के भाजपा सांसद राजेन गोहेन ने गुरुवार को 17 अन्य सदस्यों के साथ पार्टी छोड़ दी। गोहेन ने असम भाजपा अध्यक्ष दिलीप सैकिया को भेजे तीन लाइन के पत्र में लिखा, ‘मैं आज से भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं। कृपया इसे तत्काल प्रभाव से स्वीकार करें।’ इस्तीफे के बाद गोहेन ने कहा, ‘मैं किसी महत्वाकांक्षा से पार्टी नहीं छोड़ रहा हूं।’ गोहेन ने कहा, ‘असमिया समाज को तोड़ दिया गया है। अहोम समुदाय असम की निर्णायक शक्ति था, आज उनकी राजनीतिक पकड़ खत्म कर दी गई है। भाजपा असमियों की सबसे बड़ी दुश्मन बन चुकी है।’ कोल्ड्रिफ कफ सिरप बंगाल में भी बैन, स्टॉक न रखने भी कहा गया बंगाल केमिस्ट्स एंड ड्रगिस्ट्स एसोसिएशन (बीसीडीए) ने गुरुवार को राज्य के सभी दवा विक्रेताओं को कोल्ड्रिफ कफ सिरप की बिक्री और खरीद तत्काल प्रभाव से रोकने का निर्देश दिया है। यह निर्देश मध्य प्रदेश में कफ सिरप पीने से कई बच्चों की मौत के बाद जारी किया गया है। एडवाइजरी में बीसीडीए ने कफ सिरप का स्टॉक न रखने की चेतावनी दी है। स्टाफ सिलेक्शन‎ कमीशन: एक से अधिक‎शिफ्ट की परीक्षाओं के ‎प्रश्नपत्र सार्वजनिक होंगे‎ स्टाफ सिलेक्शन‎ कमीशन (SSC) ने अपनी परीक्षा प्रक्रिया‎में कई बदलाव किए हैं। इन‎बदलावों से एसएससी परीक्षा देने‎वाले करीब 50लाख उम्मीदवारों‎को फायदा मिलेगा।‎ अब एक से‎अधिक शिफ्ट में होने वाली‎परीक्षाओं के प्रश्नपत्रों को ही‎सार्वजनिक किए जाएंगे। इससे‎परीक्षार्थियों को यह समझने में‎आसानी होगी कि अलग-अलग‎शिफ्ट के पेपर का कठिनाई स्तर‎कितना था। आयोग ने प्रश्नों पर‎आपत्ति दर्ज करने की फीस 100 रु‎से घटाकर 50 रु प्रति प्रश्न कर दी‎है। अब प्रश्नपत्र डिजिटल वॉल्ट‎में संरक्षित किए जाएंगे।‎