मुरैना के गुंडे का आतंक... घर में घुसकर गर्भवती महिला का अपहरण, गैंग ने चलाई 15 गोलियां

Wait 5 sec.

ग्वालियर के तिघरा स्थित गुरजा गांव में मुरैना के 15 हजार रुपए के इनामी गुंडे जोगेंद्र उर्फ जोगी गुर्जर ने पुलिस को खुली चुनौती देते हुए घर में घुसकर गर्भवती महिला का अपहरण किया। जब महिला को बचाने के लिए उसके ससुराल वाले आए तो इन्हें घसीट-घसीटकर उसकी गैंग ने पीटा। फिर पूरे गांव में दहशत फैलाने के लिए अंधाधुंध फायरिंग की।