आरजेडी ने सीएम और डिप्टी सीएम का जो प्रस्ताव रखा, उस पर कांग्रेस से आज बात नहीं हो पाई है. वहीं, वीआईपी की 6 सिटिंग सीटों पर दावे ने पेच फंसा दिया है. भाकपा माले 2020 के फॉर्मूले से ज्यादा यानी 19 से ज्यादा सीटों की मांग पर अड़ी है.