उन्नाव में बैंक से 50 हजार रुपये निकालकर लौट रहे प्रधानाध्यापक को दो युवकों ने लिफ्ट देने के बहाने लूट लिया। पुलिस की सक्रियता से महज पांच घंटे में मुठभेड़ हुई, जिसमें एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया, जबकि उसके तीन साथी फरार हैं। पुलिस ने तलाश तेज कर दी है।