नोबेल विजेताओं के एलान का सिलसिला शुरू हो चुका. शुक्रवार को नोबेल शांति पुरस्कार की भी घोषणा हो जाएगी. ये दुनिया का सबसे ज्यादा विवादित पुरस्कार रहा, जिसे लेकर कई देश भेदभाव का आरोप लगाते हैं. विजेताओं को चुनने वाली कमेटी पर भी खतरा रहता है. समिति कड़ी सुरक्षा और गोपनीयता में रखी जाती है ताकि यह पता न लग सके कि किसने, किस नाम को वोट दिया.