छुट्टी पर जाना था घर, लग गया महाजाम, 65 km के लिए बुक कर लिया हेलीकॉप्टर

Wait 5 sec.

चीन के एक भाई-बहन ने छुट्टी पर घर जाने के लिए सड़क की जगह हवाई मार्ग को चुना. छुट्टी की वजह से सड़क पर भारी ट्रैफिक था, जिससे बचने के लिए उन्होंने हेलीकॉप्टर बुक कर लिया. उनके यात्रा की स्टोरी अब वायरल हो रही है.