अमेरिका की रहने वाली एक लड़की छुट्टियां मनाने तुर्की पहुंची. उस अनजान देश में उसकी मुलाकात एक गठीले बदन वाले सिक्युरिटी ऑफिसर से हुई. दोनों एक-दूसरे की भाषा न बोल पाते और ना समझते थे. फिर भी सीधे शादी कर ली. लेकिन लोग एक सवाल कर रहे हैं.